उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार हो रही बारिश से नदी,नाले उफान पर हैं। तेज बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में अलकनंदा नदी (Alaknanda River) भी उफान पर है। इसकी वजह से कई छोटे मंदिर और शिवजी (Lord Shiva) की मूर्ति भी पानी में समा गई है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधान किया है और सभी को नदी के आसपास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
#uttarakhandrain #raininuttarakhand #uttarakhandrainalert #uttarakhandrainhavoc #uttarakhandrainupdate #uttarakhandheavyrain # uttarakhandrainredalert # imd #weatherupdate
~CO.360~HT.408~ED.106~